जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में मनिका विश्वकर्मा ने खिताब अपने नाम किया. उन्होंने 50 मॉडल्स को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की. राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा अब 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित होगी. इस जीत को आत्मविश्वास और साहस का परिणाम बताया गया है. मनिका विश्वकर्मा ने अपने मेंटर्स को इस सफलता का श्रेय दिया. पूर्व विजेताओं और जूली ने मनिका को शुभकामनाएं दीं. मनिका विश्वकर्मा की इस जीत से भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान मिली है.