आज मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई की पुण्यतिथि है. वो एक मार्च 1994 को हमेशा के लिए हम सभी से काफ़ी दूर चले गए थे. उन्होंने 70 और 80 के दशकों में परिवार पर कई फ़िल्में बनाईं. इन ज्यादातर फिल्मों में परिवार के बिछड़ने और फिर जुड़ने की कहानी होती थी. मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन के साथ लगातार 7 सुपरहिट फिल्में बनाई, उन्होंने बिग बी के करियर को भी नई ऊंचाई दी.
Today is the death anniversary of famous director, producer Manmohan Desai. He had gone far away from all of us on March 1, 1994 forever. He made many films on the family in the 70's and 80's.