मनोज वाजपेयी स्टारर फ़िल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. यह एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है. गुड न्यूज टुडे की सहयोगी ने मनोज वाजपेयी और निर्देशक चिन्मय मंडलेकर का इंटरव्यू लिया. मनोज वाजपेयी ने अपने किरदार मधुकर बापूराव झेंडे के बारे में बात की, जो एक आम, मध्यवर्गीय पुलिस अधिकारी है. उन्होंने बताया कि कैसे एक पुलिस की वर्दी में भी एक रेगुलर आदमी को दिखाना महत्वपूर्ण था, जो अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित है लेकिन उसके पास संसाधन कम हैं.