फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. यह एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन और लेखन ज़ीनत मंडलेकर ने किया है. फिल्म में एक आम पुलिसवाले इंस्पेक्टर मधुकर बापू राव झंडे की कहानी दिखाई गई है. इंस्पेक्टर झंडे को कुख्यात साइकोपैथिक किलर काल भोजराज को पकड़ने का जिम्मा मिला है. काल भोजराज पांच बार जेल से भाग चुका है और उसे पकड़ने में कई देशों की पुलिस नाकाम रही है. मनोज वाजपेयी के मुताबिक यह कहानी एक अपराधी को पकड़ने से जुड़ी हुई है. फिल्म में इंस्पेक्टर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को भी दिखाया गया है. एक तरफ 50 साल का अनुभवी पुलिसवाला है और दूसरी तरफ एक कुख्यात अपराधी. दोनों के सोचने के तरीके में बहुत अंतर है. यह फिल्म इन दोनों के बीच की दूरी और ह्यूमरस अंदाज को दर्शाती है.