scorecardresearch

March 2023 Movies Release: मार्च में रिलीज होंगी कई बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

अब बात फिल्मों की. मार्च के महीने में होली का रंग जमेगा खूब धमाल होगा. होली की मस्ती के साथ फिल्मी मस्ती भी खूब होगी. क्योंकि मार्च के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. मतलब फिल्मी दुनिया के कई रंग दिखने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर एक्शन, थ्रिलर और रोमांटिक फिल्मों के अलावा कॉमेडी फिल्में भी दस्तक देने आ रही हैं. तो कौन सी फिल्म मार्च के महीने में रिलीज के लिए तैयार हैं.चलिए एक नज़र डालते हैं.

many big films are ready for release in the month of March. Means many colors of the film world are going to be seen. Apart from action, thriller and romantic films, comedy films are also coming to knock at the box office. So which movies are ready for release in the month of March. Let's have a look.