scorecardresearch

Short Film Champaran Mutton: मिलिए शॉर्ट फिल्म चंपारण मटन की स्टारकास्ट से, जो ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट

ऑस्कर में एक बार फिर भारत इबारत लिखने को तैयार है. शॉर्ट फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर की रेस में ना सिर्फ शामिल हो गई है. बल्कि ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड तक पहुंच चुकी है. यानी अवॉर्ड से महज कुछ कदम पीछे है चंपारण मटन. बड़ी बात ये है कि इस कैटेगरी में अमेरिका, फ्रांस, अर्जेंटीना, जर्मनी और बेल्जियम जैसे देशों की 1700 फिल्मों के बीच भारत के चंपारण मटन ने ये खास मुकाम हासिल किया है. बडी बात ये भी है कि स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ये पहली भारतीय शॉर्ट फिल्म है.

Once again India is ready to write a script in Oscars. The short film Champaran Mutton has not only joined the Oscar race. Rather, the Student Academy Award of Oscar has reached the semi-final round of 2023. Means Champaran mutton is just a few steps behind from the award.