scorecardresearch

New York Fashion Week 2025: न्यूयॉर्क में हुए फैशन वीक में जाने-माने एक्टर्स ने किया कैटवॉक, पेश किया शानदार कलेक्शन

New York Fashion Week 2025: अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए फैशन वीक में मशहूर फैशन डिजाइनर मिशेल कोर्स ने अपना शानदार कलेक्शन पेश किया. throw away chic के थीम पर पेश इस कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार परिधान पेश किए गए हैं. इस दौरान तमाम मॉडल्स ने इन गारमेंट्स को पहनकर रैम्प पर मनमोहक कैटवॉक किये. खास बात ये है कि इन कपड़ों को केवल नुमाइश के लिए नहीं बल्कि इसलिए तैयार किया गया है कि पहनने वालों को कंफर्ट का एहसास हो...इनमें draped wool coats से लेकर लेदर और सिल्क के कलेक्शन भी हैं.