scorecardresearch

Miss Rajasthan 2025: मिस राजस्थान 2025 की ट्विंकल पुरोहित बनीं विजेता, 27वें ग्रैंड फिनाले में बिखेरा जलवा

गुलाबी नगरी जयपुर में मिस राजस्थान 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ. यह प्रतियोगिता का सत्ताईसवां संस्करण था. बिरला ऑडिटोरियम में हुए इस भव्य आयोजन में फैशन और ग्लैमर का प्रदर्शन हुआ. प्रतियोगिता में 5000 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया था, जिनमें से शीर्ष 28 प्रतियोगी फिनाले में पहुंचीं. फिनाले की शुरुआत निवारा कॉलेज ऑफ डिज़ाइनिंग के आउटफिट्स में ओपनिंग राउंड से हुई. इसके बाद सेमी ब्राइडल राउंड में जयपुर की डिजाइनर माधुरी चेतवानी का कलेक्शन लॉन्च किया गया. शीर्ष सात मॉडल्स ने मीनाक्षी के स्पेशल गाउन्स में फिनाले राउंड में प्रदर्शन किया.