scorecardresearch

मोहब्बतें सीरियल फेम रुहानिका धवन ने खरीदा करोड़ों का घर

मोहब्बतें सीरियल फेम रुहानिका धवन महज 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर खरीदने को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. रुहानिका को इस कामयाबी के लिए बधाई संदेश मिल रहे हैं जबकि कुछ लोग उनकी मां डॉली धवन को ताने मार रहे हैं. डॉली धवन पर चाइल्ड लेबर का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर तंज कसे जा रहे हैं. हालांकि रुहानिका ने साफ कर दिया है कि मां ने उनपर काम के लिए कभी दबाव नहीं डाला.

Mohabbatein serial fame Ruhanika Dhawan is in tremendous headlines for buying a house worth crores at just 15 years of age. Ruhanika is getting congratulatory messages for this success while some people are taunting her mother Dolly Dhawan.