सावन का महीना है और रिमझिम बारिश का दौर. ऐसे में ये मौसम उन हसीन पलों को जीने का मौका भी दे रहा है, जिनकी ख्वाहिश कभी न कभी हमें से कइयों ने जरूरी की होगी. मुंबई के पास ठाणे में भी कुछ ऐसा ही हुआ. वहां एक जोड़े ने शादी के कई दशक बाद ज़िंदादिली के ऐसे पलों को कैमरे में क़ैद किया, कि वो अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ सुर्ख़ियों में आ गए.
A Mumbai couple, Shailesh Inamdar (51) and his wife Vandana Inamdar (47) get drenched in the rain while singing the popular song 'Rim jhim gire sawan' from Amitabh Bachchan and Moushumi Chatterjee's film 'Manzil'. Watch the Video to know more.