scorecardresearch

Oscar Awards: नाटू-नाटू बना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, नाम ऐलान होते ही उछल पड़े राजामौली

भारतीय फिल्म प्रेमी जिन लम्हों का इंतजार कर रहे थे, वो वक्त आ गया है. लॉस एंजेलिस में भारतीय सितारों का रेड कार्पेट वेलकम हो रहा है. ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान होने लगा है. किसी भी वक्त 3 नॉमिनेटेड भारतीय फिल्मों पर भी फैसला होने वाला है. वहां अवॉर्ड समारोह के लिए फिल्म RRR की टीम पहुंच चुकी है. इस फिल्म का नाटू-नाटू गाना बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेटेड है.

Today, the song Natu-Natu from the film RRR received the Oscar Award for Best Song category. This song has made everyone sure that this song, which created a buzz all over the world, will also show its charm in the Oscars.