scorecardresearch

Bollywood में नई पीढ़ी की नई शुरुआत, फिल्म Dono से Sunny Deol के दूसरे बेटे Rajveer Deol कर रहे हैं डेब्यू

आज बुलेटिन की शुरुआत बॉलीवुड की खबरों के साथ करेंगे. बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स की फिल्में दस्तक देने की तैयारी कर रही हैं. शाहरूख खान. अक्षय कुमार सन्नी देओल रूपहले पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म आने जा रही है. जिसके एक्टर-एक्ट्रेस तो स्टार किड्स हैं ही. डायरेक्टर भी फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं और वो भी पहली बार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. बात हो रही है फिल्म दोनों की. ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन और जियो सिनेमा के बैनर तले बन रही है.

Today we will start the bulletin with the news of Bollywood. More than one superstar's films are preparing to knock at the box office. Shahrukh Khan. Akshay Kumar Sunny Deol is preparing to rock the silver screen. But such a film is going to come at the box office. Whose actor-actresses are star kids.