scorecardresearch

War 2: वॉर 2 में ऋतिक रोशन से टकराते नजर आएंगे Jr NTR, बॉलीवुड डेब्यू से करेंगे बड़ा धमाका?

एक नई फिल्म की अवधि 173 मिनट है, जो लगभग तीन घंटे है. आजकल दर्शकों का धैर्य कम हो गया है, ऐसे में इतनी लंबी फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या दर्शक इसे पूरा देख पाएंगे. फिल्म में छह बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टीमों ने कोरियोग्राफ किया है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की पहचान, लंबी फिल्मों और गानों को वापस ला रही है. इस फिल्म से NTR Jr. का हिंदी फिल्मों में डेब्यू हो रहा है. उनकी हिंदी बोलने की क्षमता पर टिप्पणी की गई है कि 'किसी तेलुगु ऐक्टर को इतनी अच्छी हिंदी बोलते हुए नहीं देखा है.' फिल्म में ऋतिक रोशन का करिश्मा और कियारा का ग्लैमर भी है. NTR Jr. और ऋतिक के बीच के टकराव वाले दृश्य भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. गानों को भी पसंद किया जा रहा है.