scorecardresearch

NTR 30 का नया टीजर रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म

RRR में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने के बाद जूनियर एनटीआर एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं. जूनियर एनटीआर की 'एनटीआर 30' फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही 'एनटीआर 30' यानि देवरा को लेकर अच्छी-खासी दीवानगी देखने को मिल रही है.. अब फिल्म का एक और नया टीजर जारी हुआ है. जिसने फैंस का उत्साह खूब बढ़ा दिया है. जिसमें एनटीआर एक अलग ही अवतार में दिख रहे हैं.

After spreading the magic of his acting in RRR, Junior NTR is ready to rule the hearts of the audience once again. Fans are eagerly waiting for Junior NTR's 'NTR 30' film.