scorecardresearch

Pankaj Tripathi की फिल्म Main Atal Hoon का नया ट्रेलर जारी, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

रिलीज से पहले पंकज त्रिपाठी की मच अवेटेड फिल्म 'मैं अटल हूं' का नया ट्रेलर जारी हुआ. शुक्रवार को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित है. इसमें पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है.

Before the release, a new trailer of Pankaj Tripathi's much awaited film 'Main Atal Hoon' was released. This film is being released in theaters on Friday. The film is based on the life of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. In this, Pankaj Tripathi has played the role of Atal Bihari Vajpayee.