scorecardresearch

Pandya Store: शिवा की सुहागरात में आया ट्विस्ट, घूंघट उठाते ही हुआ खेल

स्टार प्लस के चर्चित शो 'पंड्या स्टोर' में आखिरकार रावी और शिवा शादी के बंधन में बंध गए हैं और उनके रिश्ते को एक नाम मिल गया है. दोनों के बीच रोमांस भी शुरू हो गया है. सुहागरात में भी रावी प्यार भरा ट्विस्ट ले आई है. असल में जहां रावी को साज शृंगार करके बैठना था वहां रावी ने एक पुतले को घूंघट उढ़ा कर बैठा दिया है. देखिए पंड्या स्टोर की एक झलक.