scorecardresearch

Sahitya Aaj Tak 2025: साहित्य आज तक के मंच पर पापोन, सुनाया सिंगर जुबिन गर्ग से पहली मुलाकात का किस्सा

साहित्य आज तक 2025 के मंच पर, गायक पापोन और जुबली बोरुआ ने हाल ही में दिवंगत हुए गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। इस सत्र में पापोन ने जुबीन के निधन के बाद असम में उनकी जगह लेने के दबाव और अपनी भूमिका पर विस्तार से बात की। पापोन ने कहा, 'वो अलग तरह का एक रोल प्ले था उनका, वो ऊपर से होता है, लिखा था, मेरा अलग रोल प्ले है सो आई थिंक वो मैं नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैं जो भी करता हूँ कहीं भी जाता हूँ, अस्साम मेरे साथ जाता है।' चर्चा के दौरान, जुबली बोरुआ ने जुबीन गर्ग के साथ अपने अनुभव साझा किए, विशेष रूप से जुबीन की बहन जोंकी के निधन के बाद उनके साथ गाने की शुरुआत को याद किया। पापोन ने जुबीन की गायन शैली की तुलना किशोर कुमार से की और असम के लोगों की प्रकृति से निकटता और व्यावसायिकता से दूरी पर भी अपने विचार रखे।