खबर है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तारीख तय हो गई है. 25 सितंबर को दोनों शादी कर सकते हैं. वहीं शादी के वेन्यू को लेकर बताया जा रहा है कि शादी राजस्थान के जोधपुर उम्मेद भवन पैलेस में होगी. जहां प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी की थी. वहीं रिसेप्शन गुरुग्राम में होगा.
It is reported that the date of marriage of actress Parineeti Chopra and Raghav Chadha has been fixed. Both can get married on September 25. While it is being told about the wedding venue that the wedding will be held at Jodhpur's Umaid Bhawan Palace in Rajasthan.