scorecardresearch

Divya Khosla Kumar की फिल्म Yaariyan 2 का पोस्टर जारी, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

फिल्म 'यारियां 2' का पोस्टर जारी कर दिया गया. इसमें कलाकारों की पहली झलक भी दिखाई दी है. फिल्म के पोस्टर में दिव्या खोसला कुमार दुल्हन के गेटअप में नज़र आ रही हैं तो वहीं उनके साथ एक तरफ मीजान जाफरी तो दूसरी तरफ पर्ल वी पुरी खड़े हैं. फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीज़र कल यानी गुरूवार को आएगा. ये फिल्म साल 2014 में आई फिल्म यारियां का सीक्वल है. जिसमें हिमांशु कोहली और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आए थे.

The poster of the film 'Yaariyan 2' has been released. The first glimpse of the cast has also appeared in it. In the poster of the film, Divya Khosla Kumar is seen in the bride's getup, while Meezan Jaffrey is standing with her on one side and Pearl V Puri on the other side.