scorecardresearch

Viral Videos: पानी में भी तैरता है ये पक्षी, 200 फीट गहराई तक लगा सकता है गोता..देखिए वायरल वीडियो

समंदर की दुनिया कई खूबसूरत जीवों से भरी पड़ी है. लेकिन पानी में उड़ान भर रहा ये पक्षी समंदर की दुनिया के बाहर का है. इस पक्षी का नाम पफिन बर्ड है. ये पक्षी पानी में भी तैरता है. पफिन उत्तरी अटलांटिक महासागर में पाए जाते हैं. ये बार्ड छोटी मछलियों का शिकार करने के लिए पानी में 200 फीट गहराई तक चले जाते हैं.