हम इंसानों की तरह बेजुबानों को भी खेलने में खूब मजा आता है. जैसे कि इस बिल्ली और पपी के बीच इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. वीडियो में देख सकते हैं पपी और बिल्ली के बीच का खेल. पपी बिल्ली को ढूंढ रहा है. लेकिन बिल्ली पेड़ पर चढ़कर उसकी नजरों से छिपी बैठी है. पपी और बिल्ली के बीच लुकाछिपी का ये खेल सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है.