आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी का फंक्शन झीलों के शहर उदयपुर में हो रहा है. शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति की दुनिया से भी कई बड़ी हस्तियां शादी में सामिल हो रही हैं
Aam Aadmi Party MP Raghav Chadha and Bollywood actress Parineeti Chopra are going to tie the knot today. The wedding function is taking place in Udaipur, the city of lakes. The process of arrival of guests to attend the wedding continues.