सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘कुली’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में रजनीकांत और आमिर खान ने एक्शन और स्वैग का प्रदर्शन किया है. यह फ़िल्म रजनीकांत और आमिर खान को पहली बार एक साथ स्क्रीन पर ला रही है. ट्रेलर की शुरुआत दमदार डायलॉग ‘यहाँ के 14,400 गुल्लियो में से मुझे चाहिए. वो एक कुली उस एक कुली को पूरे मिशन में बम लगा दे, इनकी फट के हाथ से आनी चाहिए.’ से होती है. ट्रेलर में रजनीकांत के किरदार देवा की झलक दिखाई गई है, जो बदले की राह पर चल रहा एक तस्कर है.