पौराणिक कथा रामायण पर आधारित फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रही है. यह पहली भारतीय फिल्म होगी जिसमें एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. फिल्म में 'जीवा' नामक सॉफ्टवेयर का उपयोग विजुअल इफेक्ट्स और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए किया जाएगा, जो इसे 70 एमएम के पर्दे पर भव्य बनाएगा. फिल्म का बजट भी रिकॉर्ड तोड़ है, बताया जा रहा है कि रामायण के दोनों पार्ट्स का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये होगा.