रानी मुखर्जी शिरडी स्थित साईं बाबा के दरबार पहुंचीं. उनके साथ अहान मुखर्जी भी मौजूद थे. रानी मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म 'वॉर 2' की सफलता के लिए साईं बाबा से प्रार्थना की. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. रानी मुखर्जी ने बताया कि उन्हें शिरडी आकर हमेशा अच्छा लगता है और बाबा का बुलावा आने पर वह आ जाती हैं. उन्होंने हाल ही में मिले नेशनल अवार्ड के लिए बाबा को धन्यवाद देने की बात भी कही. रानी मुखर्जी ने यह भी कहा कि वह अपने पति की फिल्म 'वॉर 2' के लिए भी प्रार्थना करने आई हैं.