साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर करीब पौने चार सौ करोड़ रुपये कमाई की थी. वहीं दूसरी तरफ 15 अगस्त 2024 को ही बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी.
South superstar Allu Arjun's film Pushpa-2 will be released in theaters on 15 August 2024. The film Pushpa, released in the year 2021, had earned around Rs 400 crore at the box office.