scorecardresearch

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी RRR, सुनें 'नाटू नाटू' गाने का हिंदी वर्जन

चलते चलते आज का गीत- आज भारतीय फिल्म जगत के लिए बड़ा दिन है. डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म के 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरवानी को दिया गया. आज इसी गाने के हिंदी वर्जन के साथ आपको छोड़ जाते हैं.

Today is a big day for the Indian film industry. Director SS Rajamouli's film RRR has become the first Indian film to win the Golden Globe Award. The song 'Naatu Naatu' from the film has won the Best Original Song award.