साउथ इंडस्ट्री की साल 2022 की सबसे धमाकेदार फिल्म आरआरआर लगातार सफलता के नए आयाम गढ़ रही है. रिलीज के बाद से ही फिल्म की तारीफ हो रही है. फिल्म के नाम अब तक कई खिताब हो चुके हैं. यहां तक कि आरआरआर फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट की गई है. दरअसल, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन में हुआ. इस दौरान आरआरआर के 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजनल गाने का अवॉर्ड दिया गया.