scorecardresearch

2015 की एक सच्ची घटना पर आधारित है Runway 34, Ajay Devgn ने बताया क्या है इस फिल्म की खास बात

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रनवे 34' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. खास बात ये है कि इस फिल्म से अजय देवगन ने डायरेक्टर के तौर पर एंट्री की है. 'रनवे 34' में अहम रोल निभा रहे अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. 'रनवे 34' सत्य घटना पर आधारित फिल्म है और फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान से जुड़ी है. खराब मौसम और धूंध की वजह से पायलट को प्लेन चलाने में काफी परेशिनियों का सामना करना पड़ता है. मुश्किलों के बावजूद पायलट करीब 150 पैसेंजर्स की जान को जोखिम में डालकर प्लेन को लैंड करा देता है. इसके बाद शुरू होता है थ्रिलर और सस्पेंस का खेल.