फ़िल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फ़िल्म ने तीसरे दिन ही अपना बजट निकाल लिया था. सैयारा ने वर्ल्डवाइड 187 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. अपने प्रदर्शन के कारण यह फ़िल्म साल 2025 की सबसे सफल फ़िल्म बन गई है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अहान पांडे और अनीम पड्डा ने डेब्यू किया है. फ़िल्म की रिलीज़ को 6 दिन हो गए हैं और इसका जादू अभी भी बना हुआ है. सैयारा का नेट कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार पहुँच गया है. दर्शकों ने फ़िल्म को बहुत पसंद किया है.