scorecardresearch

Salman khan New Car: सलमान खान ने खरीदा बुलेटप्रूफ Nissan Patrol SUV, सुरक्षा के नजरिए से काफी खास है ये कार

सलमान खान के पास गाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन सलमान के गाड़ियों के काफिले में जो एक नई एंट्री हुई है. वो बेहद खास है और उसकी वजह है इसका बुलेटप्रूफ होना. स्क्रीन पर जिस गाड़ी को आप देख रहे हैं. वो वही नई बुलेटप्रूफ एसयूवी गाड़ी है. निसान कंपनी की ये सबसे महंगी गाड़ी है. फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है. सलमान खान ने इसे इम्पोर्ट करवाया है. इसे साउथ एशिया बाजार में सबसे लोकप्रिय और महंगी गाड़ियों में से एक एसयूवी माना जाता है.

Salman Khan does not have any dearth of vehicles, but there is a new entry in Salman's convoy of vehicles. It is very special and the reason for this is that it is bulletproof.