सलमान खान इन दिनों लद्दाख में 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी लद्दाख पहुंची हैं. यह शूटिंग शेड्यूल 10 से 15 दिनों का है, जिसमें लेह-लद्दाख की कठिन परिस्थितियों में फिल्म के अहम हिस्सों को फिल्माया जा रहा है. फिल्म की कहानी 15 जून 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए सैन्य संघर्ष पर आधारित है. सलमान खान इस फिल्म में शहीद कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार को निभाने के लिए सलमान ने कड़ी मेहनत की है.