scorecardresearch

salman khan News: जब बाइक से दो बार गिरे थे सलमान खान, सुपरक्रॉस लीग में सुनाया गिरने का किस्सा

सलमान खान ने मुंबई में इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीज़न 2 का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक राइड से जुड़े कई अनुभव साझा किए. सलमान खान ने बताया कि उन्हें रेसिंग का शौक है और उनके पास बाइक चलाने के कई अनुभव हैं. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब वे अपनी हायबुसा बाइक चला रहे थे. उस समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और उनकी टोपी उड़ गई थी. वे धीमी गति से लगभग 35-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे थे, तभी उनकी बाइक स्किड हो गई और वे जंगल में चले गए. बाइक उठाने की कोशिश की लेकिन उठा नहीं पाए. बाद में उनकी कार के लोग आए और बाइक को सड़क पर वापस लाए.