scorecardresearch

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सतीश कौशिश को दी श्रद्धांजलि, बनाया सैंड आर्ट

अब बात सतीश कौशिक की. सतीश अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन वो यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. अपनी कलाकारी से उन्होंने जो रिश्ता बनाया है वो हमेशा कायम रहेगा. इसी रिश्ते का अहसास कराती तस्वीरें अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं. अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती से सब वाकिफ है. ये दोस्ती कितनी गहरी थी इसे जाहिर करता एक वीडियो अनुपम खेर ने जारी किया है. सतीश कौशिक हर दिल अज़ीज़ थे और ये ही वजह है कि अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

Now let's talk about Satish Kaushik. Satish is no longer with us. But he will always be alive in memories. The relationship he has created with his artwork will last forever. Now we are going to show you the pictures that make you feel this relationship.