फ़िल्म सरदार 2 का नया गाना 'नचदी' सोशल मीडिया पर रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. यह गाना मृणाल ठाकुर और अजय देवगन पर फ़िल्माया गया है, जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'राबिया का गाना आ गया है.' अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह गाना साझा किया है. इस गाने को नेहा ने गाया है और इसके बोल जानी ने लिखे हैं. गाने में अजय देवगन, कुबरा सेठ, रौशनी वालिया और दीपक भी हैं. दर्शक इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे पसंद कर रहे हैं.