फ़िल्म सैयारा दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और सिर्फ 10 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फ़िल्म का कुल कलेक्शन 10 दिनों में 248 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 10 दिनों में लगभग 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अहान पांडे और अनीता पांडा मुख्य भूमिकाओं में हैं.