scorecardresearch

Saiyaara: 'सैयारा' कॉपी है या ओरिजिनल? मोहित सूरी पर फिर लगे नकल के आरोप

फिल्म सयारा की बंपर कमाई के बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी पर नकल के आरोप लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि सयारा 2004 में आई कोरियन फिल्म 'ए मूवमेंट टु रिमेम्बर' की कॉपी है. सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी है, जिसमें एक युवा जोड़े के रिश्ते में अल्जाइमर बीमारी दखल देती है.