सयारा फ़िल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है. फ़िल्म के गानों और शायरी को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें फहीम अब्दुल्ला और अरसलन निजामी जैसे नए कश्मीरी कलाकारों ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि तनिष्क बागची और इरशाद कामिल ने संगीत और बोल में योगदान दिया है. फ़िल्म की लोकप्रियता को देखते हुए यूपी पुलिस ने इसे जागरूकता अभियान से जोड़ा है. यूपी पुलिस ने सयारा फ़िल्म के अंदाज़ में साइबर फ्रॉड और रोड सेफ्टी को लेकर संदेश जारी किए हैं.