मेघालय की इस नदी को देश की सबसे साफ नदी का रुतबा हासिल है. उमनगोट नदी पर जब नाव तैरती है तो नदी की तली को आसानी से देखा जा सकता है. दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि नाव किसी कांच पर चल रही है. उमनगोट नदी शिरॉन्ग से 85 किलोमीटर दूर बांग्लादेश सीमा के करीब है. इस नदी का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
This river of Meghalaya has got the status of the cleanest river in the country. When the boat floats on the Umngot river, the bottom of the river can be easily seen. From a distance, it seems that the boat is moving on some glass. The Umngot river is close to the Bangladesh border, 85 km from Shirong. These days this video of this river is being shared a lot on social media.