scorecardresearch

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani का बनेगा सीक्वल, Karan Johar ने 'पार्ट-2 के लिए रणवीर और आलिया से की बातचीत

वहीं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अभी पर्दे पर बनी हुई है और जमकर कमाई भी कर रही हैं. लेकिन अभी से ही इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है. खबरें हैं कि फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पार्ट-2 के लिए रणवीर और आलिया से बातचीत की है. और वो इसके लिए तैयार भी हो गए हैं.

At the same time, the love story of the film Rocky and Rani is still on the screen and is earning a lot. But already the market of speculation about the sequel of this film has started heating up. There are reports that the film's director Karan Johar has talked to Ranveer and Alia for 'Rocky and Rani Ki Prem Kahani' Part-2... and they have also agreed for it.