scorecardresearch

एक साथ नजर आएंगे Pathaan और Tiger, देखें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म 'पठान' में हिट जोड़ी के बाद दोनों स्टार्स अपकमिंग फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में भिड़ते दिखेंगे. खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 से शुरू हो रही. पठान के बाद इस फिल्म को भी सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे.

After the hit pairing of Shah Rukh Khan and Salman Khan in 'Pathaan', both the stars will be seen clashing in the upcoming film 'Tiger Vs Pathan'. According to the news, the shooting of the film is starting from January 2024. After Pathan, Siddharth Anand will also direct this film.