scorecardresearch

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवार्ड, फैंस के साथ ही कई हस्तियों ने दी बधाई

लंबे समय से बॉलीवुड में अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता शाहरुख खान को पहला नेशनल अवार्ड मिलने पर बधाई मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शाहरुख खान को 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिला है. यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी और सबसे कमाऊ फिल्म है. फैन्स के साथ ही कई हस्तियों ने उन्हें अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी, जिसका जवाब शाहरुख खान ने कुछ ऐसे अंदाज में दिया जो बेहद दिलचस्प है. शाहरुख खान ने लिखा, "शुक्रिया, सरल अंदाज़ की तारीफ के लिए वरना आपकी बड़ी बड़ी अंग्रेजी बाते मैं समझ नहीं पाता." नेशनल अवार्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपने फँस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके लिए सभी का शुक्रिया अदा किया था.