scorecardresearch

Shahrukh Khan ने फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट, जन्मदिन पर फिल्म 'Dunki' का टीजर किया आउट

टीजर में शाहरूख खान का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म में इंडियन्स का विदेश जाने का क्रेज दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरूआत एक सरदार जी से होती है जो लंदन जाने का ख्बाब देखते हैं. फिल्म में शाहरुख हार्डी का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं तापसी के किरदार का नाम मनु है. बोमन ईरानी फिल्म में गुलाटी के किरदार में दिख रहे हैं. इन किरदारों का सपना है लंदन जाने का और शाहरूख उनके इस सपने को पूरा करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

Shahrukh Khan different style can be seen in the teaser of Donkey. The craze of Indians to go abroad has been shown in the film. The trailer starts with a Sardarji who dreams of going to London. Shahrukh is playing the character of Hardy in the film while Taapsee's character is named Manu.