scorecardresearch

Shahrukh khan: एक्टर शाहरुख खान बेटे अबराम साथ पहुंचे लालबाग के राजा के दरबार, चरण छूकर लिया आशीर्वाद

गणपित उत्वस की रौनक देशभर में बिखरी हुई है. कहीं बप्पा को 51 किलो के मोदक का भोग लगाया गया. तो कहीं टमाटर से बप्पा का श्रृंगार किया गया है. एक पंडाल ऐसा भी है, जहां भक्तों का बीमा किया जा रहा है. इस बीच मुंबई में लालबाग के राजा के दर पर फिल्मी सितारों का जमघट लगने लगा है. वहीं गणपति संग्रहालय बप्पा के भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रहा है.

King Khan of Bollywood also reached the court of Raja of Lalbagh in Mumbai. There he touched Bappa's feet and took his blessings. Then he was presented a memento by Raja Ganpati Mandal of Lalbagh.