टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 27 जून को हुई मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से बिना प्रिस्क्रिप्शन के एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं और मृत्यु के दिन उन्होंने व्रत के बावजूद इंजेक्शन लिया था. ऐसे में सवाल है कि क्या एंटी-एजिंग दवाएं इतनी खतरनाक हो सकती हैं और क्या ये जानलेवा भी हो सकती हैं?