गायक और संगीत निर्देशक बी प्राक ने अपने संगीत, निजी स्टाइल और गानों के पीछे की प्रेरणा पर बात की। उन्होंने गीतकार जानी के साथ 'महाकाल' और 'फिलहाल' सीरीज जैसे गानों के निर्माण की प्रक्रिया साझा की। बी प्राक ने बताया कि कैसे वह आम लोगों की कहानियों से प्रेरणा लेते हैं और 'महाकाल' गीत का संगीत उन्होंने अपने मुंह से बनाया था। अपने दर्द भरे गीतों पर बी प्राक ने कहा, 'मेरे को यह पता है कि यहाँ पर जीतने लोग बैठे हैं, कहीं ना कहीं उनके दिल टूटे जरूर है तो दिल टूटो की आवाज मैं हूँ तो मैं आपकी जुबान बन जाता हूँ'। उन्होंने यह भी बताया कि 'फिलहाल 3' की तैयारी चल रही है और वह गाना 'दुनिया को हिला देगा'। बी प्राक ने 'मन भरिया' और 'तेरी मिट्टी' को ऐसे गीत बताया जिनका रिकॉर्ड वह खुद भी नहीं तोड़ सकते।