scorecardresearch

Rajasthan और Chhapra के सिंगर ने गाया Schin-Seema पर गीत, हुआ वायरल... आप भी सुनिए

सबसे पहले बात पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर की होगी, जिनके चर्चे आजकल हर तरफ है. सोशल मीडिया से लेकर गली और चौराहों तक आकल सिर्फ एक ही प्रेम कहानी लोगों की जुबान है. सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी. सीमा की अजब लव स्टोरी गजब किस्से इन दिनों सुर्खियों में हैं... दोनों की इस मुहब्बत का रंग लोगों पर ऐसा चढ़ा है कि सचिन और सीमा पर अब गाने भी बनने लगे हैं. राजस्थान से लेकर बिहार तक सीमा और सचिन की लव स्टोरी को संगीत के सुरों में पिरोया जा रहा है.

The first thing will be about Seema Haider, who came to India from Pakistan, whose discussions are everywhere these days. From social media to streets and intersections, there is only one love story on the tongue of the people.