scorecardresearch

Bande Mei Hai Dum: 49 की उम्र में फिर बनेंगी तुलसी, क्या मिलेगा दर्शकों का वही प्यार दोबारा?

स्मृति ईरानी, जिन्होंने छोटे पर्दे पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के किरदार से पहचान बनाई, अब 49 साल की उम्र में इस सीरियल के दूसरे सीज़न में वापसी कर रही हैं. पहली बार जब उन्होंने यह किरदार निभाया था, तब उनकी उम्र 24 साल थी. दर्शकों के बीच यह सवाल है कि क्या उन्हें दोबारा वही प्यार मिल पाएगा जो पहले सीज़न में मिला था.