सोनू निगम आज 52 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने नए गानों के लॉन्च की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'कहानी मेरा गाना' आज लॉन्च हो रहा है, जिसे वह अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और भावनात्मक गानों में से एक मानते हैं. इसके अलावा, उनके दो और गाने 'परम सुंदरी' और 'सरजमीं' भी आ रहे हैं. अपनी फिटनेस के राज पर उन्होंने कहा कि यह आनुवंशिकी, रियाज़ और 'एजेंडा-फ्री' रहने का परिणाम है. उन्होंने बताया कि वह कुछ बनने या पाने की इच्छा नहीं रखते, न कोई लक्ष्य या सपना है, और न ही आगे का कोई प्लान. विवादों पर उन्होंने कहा कि वह बिंदास और बेबाक बातें करते हैं, लेकिन चर्चा में रहने के लिए नहीं. उन्होंने कहा, "मैं अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डाल दूंगा क्योंकि मैं इतना सच बोलता हूँ कि मैं अपनी पार्टी के लिए घातक हो जाऊंगा. इसलिए मैं किसी पार्टी के लायक ही नहीं हूं" उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी-कभी ऐसी बातें नहीं बोलते जिनसे विवाद हो सकता है.