scorecardresearch

Film Leo: साउथ एक्टर Vijay Thalapathy की फिल्म लियो रिलीज, थिएटर में नाचने लगे फैंस

फिल्म साउथ की हों या बॉलीवुड की. जब किसी एक्टर या एक्ट्रेस की फिल्म बड़े पर्दे पर उतरती है. तो जाहिर है फैंस के लिए ये मौका किसी उत्सव से कम नहीं होता. ऐसे ही एक साउथ एक्टर विजय थलापति की आज बात करेंगे. जिनकी फिल्म लियो आज रिलीज हुई है. इस फिल्म की रिलीज पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आई. जिनमें फैंस थिएटर्स के अंदर और बाहर नाचते-झूमते दिख रहे हैं.

Be it a South or Bollywood film. When an actor or actress's film hits the big screen. So obviously this occasion is no less than a celebration for the fans.